बिहार विधान मंडल का बजट सत्र : राज्यपाल के संबोधन से होगी शुरूआत, आर्थिक सर्वेक्षण होगा पेश
 
                                             
                                            
                                            PATNA : बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बिहार विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।गवर्नर अपने अभिभाषण में बिहार सरकार उपलब्धियों को बताएंगे। इसी दिन बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा। राज्य का बजट वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मंगलवार को पेश करेंगे ।
5 अप्रैल तक चलने वाले इस लंबे बजट सत्र में आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। दूसरे दिन वित्त मंत्री विजय चौधरी वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। इस बार के बजट में 22 कार्यदिवस होंगे। 27 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलने वाले इस सेशन में 16 दिन अवकाश रहेगा। इसमें होली, रामवनमी से लेकर कई त्योहार शामिल हैं।
इस बार का बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार है। खास तौर से विपक्ष ने कानून व्यवस्था समेत अलग-अलग मुद्दों पर नीतीश कुमार सरकार को घेरने का पूरा प्लान तैयार कर रखा है। वहीं सत्र को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से खास तैयारी की गई है। बजट सत्र के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए 40 मजिस्ट्रेट, 50 पुलिस पदाधिकारी के साथ 350 पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
सचिवालय, विधान सभा, विधान परिषद क्षेत्र में बिना प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति या वाहन को प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। विधानमंडल इलाके में धारा - 144 लागू रहेगी। उत्तर में अटल पथ और बेली रोड, दक्षिण में पटना दानापुर रेल लाइन, पूरब में आर ब्लॉक और पश्चिम में पटना एयरपोर्ट रोड और वेटनरी कॉलेज इलाके से धरना-प्रदर्शन, जुलूस, घेराव आदि पर रोक रहेगी।
 
                                




