BIHAR NEWS : सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर को दी 850 करोड़ की योजनाओं की सौगात, किए कई बड़े ऐलान

Edited By:  |
bihar news bihar news

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के तहत शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे.वहां उन्होंने जिले को 850 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी. अहियापुर स्थित बाजार समिति परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कुल 172 योजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन और कार्यारंभ किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 194 करोड़ रुपये की 89 योजनाओं का शिलान्यास,212 करोड़ रुपये की 47 योजनाओं का उद्घाटन तथा 447 करोड़ रुपये की 36 योजनाओं का कार्यारंभ किया. सीएम ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि 7 निश्चय–3 के तहत मुजफ्फरपुर में व्यापक स्तर पर विकास कार्य किए जाएंगे.

सीएम ने बताया कि रोजगार सृजन के तहत अब तक 7 लाख 67 हजार महिलाओं को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है,और आगे उन्हें 2 लाख रुपये तक की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

इसके साथ ही मुजफ्फरपुर जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना कर नए उद्योग लगाए जाएंगे,जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

डेयरी विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के 1800 गांवों में दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा और सुधा दूध बिक्री केंद्र खोले जाएंगे.

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को विशिष्ट अस्पताल और सदर अस्पताल को अति विशिष्ट अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा.

वहीं खेल को बढ़ावा देने के लिए मुजफ्फरपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना भी की जाएगी.

मुजफ्फरपुर से रविरंजन कुमार की रिपोर्ट--