Bihar News : मधेपुरा में 1.70 लाख महिलाओं के खाते में आए 10 हजार रुपए, राशि आते ही खिल उठे लाभुकों के चेहरे, मोदी-नीतीश को कहा धन्यवाद
मधेपुरा : बिहार की महिलाओं के लिए आज का दिन काफी खास है. नारी शक्ति को स्वाबलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इन्हें बड़ा सौगात दिया गया है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका समूह से जुड़ी बिहार की 75 लाख महिलाओं को महिला रोजगार योजना के तहत पहली किश्त की राशि 10 हजार रुपये इनके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया गया है. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया है. इस दौरान सीएम और पीएम ने लाभार्थियों से संवाद भी किया है.
मधेपुरा के कला भवन में जिला प्रशासन की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां जीविका समूह से जुड़ी लगभग एक लाख सत्तर हजार महिलाओं के बैंक खातों में शुक्रवार को 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किया गया है. इस दौरान मधेपुरा के कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी रही.
इस मौके पर लाभार्थियों ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है. महिलाओं ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब सरकार के इस पहल से हम आत्मनिर्भर बनने जा रहे हैं. हम इस पैसे को स्वरोजगार में लगाएंगे जिससे हमारे परिवारकीतरक्कीहोगी.
मधेपुरा से राजीव रंजन की रिपोर्ट--