PATNA : शीतला मंदिर में पूजा के दौरान मंत्री रेणु देवी का मोबाइल और पर्स चोरी


PATNA : रामनवमी के अवसर पर शीतला मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची बिहार सरकार की पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी का मोबाइल और पर्स चोरी हो गया। घटना के समय मंदिर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और ड्रोन से निगरानी की जा रही थी, बावजूद इसके उचक्कों ने भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंत्री के सुरक्षा कर्मियों और उनके निजी सहायक ने घटना के बाद इलाके में खोजबीन की लेकिन उनका मोबाइल और पर्स नहीं मिल पाए। इस मामले की शिकायत बाईपास थाने में दर्ज कराई गई है, पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार मंत्री रेणु देवी रविवार दोपहर अपने परिवार और सुरक्षा कर्मियों के साथ शीतला मंदिर पूजा करने पहुंची थीं, प्रशासन ने मंदिर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े उपाय किए थे। जिसमें सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी शामिल थी, इसके बावजूद मंत्री का मोबाइल और पर्स चोरी हो गया जिससे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं। बाईपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा के अनुसार मामले की जांच जारी है और पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।