BIHAR POLITICS : राहुल गांधी ने संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं को दिया टिप्स, कहा- "गरीब जनता के लिए करे काम"

Edited By:  |
Rahul Gandhi gave tips to Congress leaders in Constitution Security Conference Rahul Gandhi gave tips to Congress leaders in Constitution Security Conference

PATNA : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दौरे पर है, जहां सबसे पहले बेगूसराय में कन्हैया कुमार के साथ पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में शामिल होने के बाद सीधे राहुल गांधी पटना पहुंचे। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान सुरक्षा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए, इस सभा में कांग्रेस के कई सीनियर लीडर और कार्यकर्ता मौजूद थे।

राहुल गांधी ने अपनी पार्टी की गलती मानते हुए कहा कि जो काम पहले हो जाने चाहिए थे, जिस गति से होने चाहिए थे वो नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वह पहले ऐसे शख्स हैं जो यह गलती मान रहे हैं, इसलिए अब बिहार में ईबीसी, ओबीसी, दलित, सबको जोड़कर आगे बढ़ेंगे। मैं आपसे पहला व्यक्ति हूं जो कहेगा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस गति से और जिस मजबूती से बिहार में काम करना चाहिए था वो नहीं किया। हम अपनी गलती से समझे हैं और अब हम बिना रुके पूरी शक्ति के साथ जो बिहार के गरीब और कमजोर लोग हैं, जो ओबीसी, ईबीसी, दलित और महादलित के लोग हैं उन सब को लेकर हम एक साथ आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि बिहार की जनता अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी, हम आपके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। सबसे पहले संविधान की रक्षा करनी है, आप जहां भी बुलाएंगे बिहार में मैं आऊंगा। वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शेयर बाजार में गिरावट का हवाला देते हुए NDA की अगुवाई वाली बिहार सरकार पर राज्य के विकास को लेकर कटाक्ष किया। पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन के दौरान बोलते हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि बिहार में एक प्रतिशत से भी कम लोगों ने शेयर बाजार में निवेश किया था जिससे वे घाटे से बच गए।