Bihar News : बेतिया में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र ने GST के नए स्लैब लागू होने पर दी बधाई, लोगों से कहा-स्वदेशी वस्तु अपनायें
Edited By:
|
Updated :22 Sep, 2025, 04:53 PM(IST)
बेतिया : केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सोमवार को जीएसटी के नए स्लैब के लागू होने पर सभी दुकानदारों और आम लोगों को शुभकामनाएं दी है.
मंत्री ने सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्रि और आज से ही शुरु हो रहे जीएसटी के नए दर के लागू होने से लोगों को बधाई दी है. उन्होंने इस दौरान लोगों से स्वदेशी वस्तु को अपनाने पर जोर दिया. वहीं दुकानदारों से अपने दुकान के बाहर देसी दुकान लिखने के लिए आग्रह किया. सिकटा प्रखंड मुख्यालय के बाजार में उन्होंने मां दुर्गा पूजा पंडाल का फीता खोलकर कलश यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान भाजपा के कई नेता और जदयू नेता धनेश पटेल मौजूद रहे.
बेतिया से दीपक कुमार की रिपोर्ट--