BIHAR NEWS : भागलपुर क्रिकेट लीग को लेकर BCA का निर्णय, खिलाड़ियों को गैर-मान्यता प्राप्त लीग में भाग नहीं लेने की हिदायत

Edited By:  |
bihar news bihar news

भागलपुर: बिहार केभागलपुर के सैंडिश कंपाउंड ग्राउंड में आयोजित की जा रही अनाधिकृत“BCL”यानी भागलपुर क्रिकेट लीग को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने स्थिति स्पष्ट की है. बीसीए को प्राप्त जानकारी के अनुसार इस लीग में खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया है,हालांकि इस आयोजन को किसी भी स्तर पर मान्यता नहीं दी गई है.

बिहार क्रिकेट संघ से जुड़े भागलपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने भी स्पष्ट किया है कि बीसीएल को उसकी ओर से किसी प्रकार की स्वीकृति नहीं दी गई है. जिला संघ ने इस पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से अनुरोध किया है. इसके बाद बीसीए ने यह दोहराया है कि उसके द्वारा इस तरह के किसी भी लीग,टूर्नामेंट या मैच के आयोजन के लिए किसी संस्था या संगठन को अनुमति नहीं दी गई है.

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक बयान में सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को आगाह किया है कि वे किसी भी अवैध या गैर-मान्यता प्राप्त लीग,टूर्नामेंट अथवा प्रदर्शनी मैच में भाग न लें. बीसीए के अनुसार,ऐसे आयोजनों में शामिल होने पर संबंधित खिलाड़ियों के खिलाफ संविधान के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है.

बीसीए का यह स्पष्ट रुख राज्य में संगठित और नियमों के अनुरूप क्रिकेट गतिविधियों को बनाए रखने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है. संघ ने खिलाड़ियों से अपील की है कि वे केवल मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओं में ही हिस्सा लें और किसी भी अनधिकृत आयोजन से दूरी बनाए रखें.

अंकिता की रिपोर्ट----