गोपालगंज में पुलिस को बड़ी सफलता : 11 क्विंटल चांदी जैसा पदार्थ बरामद, एक गिरफ्तार
GOPALGANJ : कुचायकोट थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 11 क्विंटल चांदी जैसा पदार्थ बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर किया. बताया जाता है कि कुचायकोट पुलिस के द्वारा मद्द निषेद अधिनियम के तहद यूपी के तरफ से आने वाली सभी वाहनों की संघन तलाशी किया जा रहा था।
उसी दौरान दिल्ली से सीतामढ़ी जा रही एक बस की तलाशी ली गई तो उसमें छोटे छोटे बोरी में 11 किविंटल चांदी जैसा पदार्थ पाया गया. इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि कुचायकोट पुलिस के द्वारा वाहन जांच के दौरान 11 क्विंटल चांदी जैसा पदार्थ पाया गया है. एसएफएल के टीम से जांच कराया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा. बता दें कि इसके पहले भी कुचायकोट पुलिस के द्वारा कैलीफोर्नियम पदार्थ,चांदी, कछुआ सहित कई चीज बरामद किया जा चुका है और कारवाई भी किया गया है।