Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लोजपा (रामविलास) सक्रिय, चुनाव आयोग को भेजे अहम सुझाव

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव2025की तैयारी को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भारत निर्वाचन आयोग को कई महत्वपूर्ण सुझाव भेजे हैं.

पार्टी की ओर से यह पत्र मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित किया गया है.

पत्र में लोजपा (रामविलास) ने सुझाव दिया है

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को दो से तीन चरणों में आयोजित किया जाए ताकि प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन प्रभावी रह सके.

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए.

जिन मतदान केंद्रों पर1000से अधिक मतदाता हैं,उनकी संख्या घटाकर अधिकतम800की जाए ताकि मतदाताओं को सुविधा मिल सके.

सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, प्रकाश और महिला मतदाताओं के लिए शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

मतदान से एक दिन पहले मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र की जानकारी उपलब्ध कराने की बीएलओ द्वारा विशेष व्यवस्था की जाए.

लोजपा (रामविलास) ने कहा है कि इन सुधारों से न केवल मतदान प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होगी, बल्कि मतदाताओं की भागीदारी भी बढ़ेगी.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--