Bihar News : राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में जलजमाव को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
Patna : पटना के एजी कॉलोनी,समानपुरा व उसके आसपास के क्षेत्रों में होने वाले जलजमाव की भीषण समस्या से निजात दिलाने के लिए पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है. ये याचिका सुधीर कुमार ने दायर की है.
पटना हाईकोर्ट में दायर इस जनहित याचिका में कहा गया है कि पटना के एजी कॉलोनी,समनपुरा,इंद्रपुरी,बैंक ऑफ इंडिया कॉलोनी,कृषि नगर क्षेत्रों में जलजमाव की भीषण समस्या है. विशेषकर बरसात के दिनों में इस इलाके में रहने वाले लोगों की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है.
इस जनहित याचिका में ये कहा गया है कि इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के निदेशक को निर्देश दिया जाय कि जलनिकासी,बरसात का पानी और मेडिकल वाटर वेस्ट के निकास के उच्च शक्ति वाला पंप लगाया जाये. ये इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के उत्तर पश्चिमी कोने पर है.
इस तरफ बड़े पैमाने पर जलजमाव होता है. इससे यहाँ रहने वाले चार सौ परिवार व बच्चें,महिलाओं समेत बत्तीस सौ नागरिक प्रभावित होते हैं.
साथ ही आईजीआईएमएस के निदेशक को ये निर्देश देने का अनुरोध किया गया कि आंतरिक जलनिकासी व्यवस्था व शक्तिशाली पंप से परिसर में होने वाले जलजमाव की समस्या खत्म हो सके.
इस जनहित याचिका में ये अनुरोध किया गया है कि पटना नगर निगम को निर्देश दिया जाये कि सभी नालों व जल निकासी व्यवस्था को साफ व दुरुस्त किया जाये. फ्रेंड्स कॉलोनी से अवैध खटाल हटाया जाये ताकि बरसात के पानी का प्राकृतिक बहाव बना रहे.
इस मामले की सुनवाई 8 अगस्त, 2025 को होने की संभावना है.