BIHAR NEWS : वैशाली में पोखर में डुबने से युवक की मौत ,जांच मे जुटी पुलिस ।
वैशाली में भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव के पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गई । घटना से गुस्साए लोगों ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली चौक स्थित हाजीपुर मुजफ्फरपुर मार्ग पर प्रदर्शन किया । घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई हैं ।
घटना के संबध मे मृतक के चचेरा भाई संजय सहनी ने कहा की चाचा का लड़का पोखर में मछली पकड़ने गया था और उनके साथ चार से पांच लोग थे। इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी कि सब लोग वहां पर शराब बना रहा है इस सूचना पर पुलिस पहुंची थीं । पुलिस को आता देख तीन लोग वहां से पानी में तैरते हुए भाग निकले थे। युवक की तैरने मे असफल होने के कारण डुबने से मौत हो गई ।
इस सम्बंध में सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा की सूचना मिला था की कुछ शराब करोबारी शराब बना रहे थे । इसी सूचना पर स्थानीय पुलिस वहां गई थी। पुलिस अधिकारी के द्वारा शराब और कुछ उपकरण जब्त कर थाना पर लाया गया ।