BIHAR NEWS : एमिटी यूनिवर्सिटी पटना में पांचवां दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : एमिटी यूनिवर्सिटी पटना में शनिवार को पांचवां दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. आठ अलग-अलग स्ट्रीम के कुल713स्नातक,स्नातकोत्तर और पीएचडी छात्रों को उनकी डिग्री प्रदान की गई.

दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता एमिटी यूनिवर्सिटी पटना के माननीय चांसलर डॉ. अतुल चौहान ने की. दीक्षांत समारोह की शुरुआत की घोषणा करते हुए डॉ. चौहान ने सभी स्नातक छात्रों के साथ-साथ उनके परिवारों, दोस्तों और संकाय सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने पात्र स्नातकों को पुरस्कार प्रदान किया.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ज्ञान और विद्या की भूमि के रूप में विख्यात बिहार में अपार संभावनाएं हैं और बिहार के युवा दुनिया को आगे ले जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि आज डिग्री लेने वाले छात्रों की एक बड़ी संख्या ने प्रतिष्ठित संगठनों में प्लेसमेंट हासिल किया है और अन्य कई सफलता की कहानियां सामने आने वाली है.

इस अवसर परकई छात्रों को मानव और पारंपरिक मूल्यों में सर्वश्रेष्ठ के लिए श्रीबलजीत शास्त्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कई छात्रों ने स्वर्ण पदक,रजत पदक,कांस्य पदक और सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड छात्र ट्राफियां भी प्राप्त कीं. विभिन्न श्रेणियों के तहत60स्नातकों ने पुरस्कार और पदक प्राप्त किए.

डॉ.चौहानने डॉ.मनीष बंदलिश,मैनेजिंग डायरेक्टर,मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड और डॉ.अमिताभ दुबे,प्रेसिडेंट,नोवार्टिस इंडिया को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की,जहां दोनों ने एक स्वीकृति भाषण दिया.

डॉ.मनीष बंदलिश ने कहा कि उन्हें पटना,बिहार आकर खुशी हुई है और उन्होंने बिहार के युवा प्रतिभा की खूब तारीफ़ की. डॉ.अमिताभ दुबे ने एमिटी यूनिवर्सिटी पटना और चांसलर डॉ.अतुल चौहान को उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया.

एमिटी एजुकेशन ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीयू.रामचंद्रन ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को उनके मेहनती प्रयासों के लिए बधाई दी. उन्होंने छात्रों को दृढ़ रहने और एमिटी विश्वविद्यालय,पटना में स्थापित मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया.

पिछले शैक्षणिक वर्ष में एमिटी यूनिवर्सिटी पटना की अग्रणी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए डॉ.विवेकानंद पांडे,माननीय कुलपति,एमिटी यूनिवर्सिटी पटना ने शैक्षणिक उपलब्धियों,पाठ्येतर गतिविधियों और प्रशिक्षण और प्लेसमेंट पहलों पर एक संक्षिप्त सिंहावलोकन दिया. उन्होंने आश्वस्त किया कि एमिटी यूनिवर्सिटी पटना बिहार के छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा सुविधा और प्लेसमेंट के अवसरों को प्रदान करती रहेगी.

सम्मानित अतिथियों,संकाय सदस्यों और स्टाफ सदस्यों के अलावा,कार्यक्रम में डिग्री और पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं,पूर्वछात्रों और स्नातक छात्रों के गौरवान्वित माता-पिता का स्वागत किया गया. वे अपनी लंबे समय से चली आ रही आकांक्षाओं की पूर्ति का गवाह बनने के लिए एकत्र हुए क्योंकि उनके बच्चों को एमिटी यूनिवर्सिटी पटना द्वारा दिए गए ज्ञान,कौशल,मूल्यों और परंपराओं से सुसज्जित डिग्री प्राप्त हुई.

छात्रों ने विश्वविद्यालय में अपने अनुभवों को दर्शाते हुए इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर को याद किया. उन्हें गणमान्य व्यक्तियों और संस्थानों के प्रमुखों से आशीर्वाद मिला. छात्रों के साथ उनके माता-पिता, एमिटी यूनिवर्सिटी पटना के संकाय सदस्य और दुनियाभर से आए मेहमान ने अपनी उपस्थिति से इस दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ाई.