BIHAR NEWS : ₹25,000 इनामी अपराधी बेचैन यादव गिरफ्तार, पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
Edited By:
|
Updated :28 Jul, 2025, 05:18 PM(IST)


सहरसा- सहरसा जिले के कुख्यात 25 हजार रूपये का इनामी अपराधी बेचैन यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी के साथ पिता महेश्वर यादव, ग्राम खजुरी, वार्ड-6, थाना बैजनाथपुर, जिला सहरसा को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई बैजनाथपुर थाना, भवानीपुर थाना, नवगछिया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा की गई। आरोपी को नवगछिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। बेचैन यादव पर कई जिलों में जघन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने के गंभीर आरोप हैं। वर्षों से सहरसा पुलिस को उसकी तलाश थी।