BIHAR NEWS : रात के अंधेरे में चोरों ने की चोरी, 5 लाख की संपत्ति गायब


MUZAFFARPUR : कटरा थाना क्षेत्र के बसघट्टा पंचायत के बरैठा गांव में रात के समय एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, चोरों ने एक पत्रकार और एक अधिवक्ता के घरों को निशाना बनाते हुए लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति चुराई घटना से पूरे इलाके में भय का माहौल है। जानकारी के अनुसार रविंद्र झा जो एक अधिवक्ता हैं और मुकेश सिंह जो पत्रकार हैं उनके घरों में देर रात चोर घुस गए। रविंद्र झा के घर में चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी और ब्रीफकेस से नगदी और कीमती ज्वेलरी चुरा ली। रविंद्र झा ने बताया कि वह रात को करीब साढ़े 11 बजे सो गए थे और घर के एक कमरे को ताला लगाकर सुरक्षित रखा था लेकिन चोरों ने ताला काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
इसके बाद चोरों ने मुकेश सिंह के घर में भी चोरी की, जहां घर खर्च के लिए रखी गई नगदी चोरी हो गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पीड़ितों ने पुलिस को सूचित किया। कटरा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने बताया कि चोरों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली जा रही है और चोरों को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।