BIHAR NEWS : तेजस्वी यादव ने नीरज कुमार को भेजा 12 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : बड़ी खबर बिहार से आ रही है जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार को 12 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस भेजा है. ये नोटिस तेजस्वी यादव के वकील के द्वारा भेजा गया है. दरअसल पिछले दिनों नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर सैलरी घोटाला का आरोप लगाया था.

जदयू नेता सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार हमेशा तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल पर हमलावर रहे हैं. इस कड़ी में बीते दिनों नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष पर सैलरी घोटाले का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव को सालाना 12 से 13 लाख रुपये वेतन मिल रहा है और यह एक करोड़ लोन दे रहे हैं. नीरज कुमार ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक अन्य हलफनामा में तेजस्वी यादव ने बताया है कि यह 3 करोड़ लोन दे चुके हैं. हलफनामा से साफ पता चलता है कि तेजस्वी यादव की मंशा साफ नहीं है. वे ईडी से बचने के लिए पैतरा अपना रहे हैं. 700 पन्नों के दस्तावेज में हमने आयोग से कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उनके ऊपर कार्रवाई कीजिए. यह एक भ्रष्ट आचरण है.

अब नीरज कुमार के द्वारा आरोप लगाने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने जदयू के मुख्य प्रवक्ता पर 12 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस तेजस्वी यादव के वकील के द्वारा भेजा गया है. तेजस्वी यादव के वकील ने अपने नोटिस में लिखा है कि 21-10-24 को एक प्रेस वार्ता के दौरान आपने ऊपर नामित हमारे मुवक्किल पर गलत और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वित्तीय कदाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया. विशेष रुप से वेतन घोटाले में उनकी भागीदारी का आ रोप लगाया. ये दावे जो पूरी तरह से निराधार थे. हमारे मुवक्किल को जानबूझकर अपनी आय कम रिपोर्ट करने के रुप में चित्रित करते हैं. जो वित्तीय प्रकटीकरण में बेईमान व्यवहार का सुझाव देते हैं.