BIHAR NEWS : तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौत, पूर्णिया GMCH में इलाज के दौरान मौत

Edited By:  |
BIHAR NEWS BIHAR NEWS

DESK : अररिया जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर एक साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। घटना अररिया के NH 57 पर डोरिया ओवरब्रिज के पास हुई, जहां साइकिल सवार युवक काम खत्म कर रात के समय अपने घर लौट रहा था। इस दौरान अचानक बेकाबू बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल को गंभीर हालत में पूर्णिया के GMCH (गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अररिया जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर बरदाहा गांव निवासी 32 वर्षीय सुरेन बहरदार के रूप में हुई है। सुरेन बहरदार अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। वह काम की तलाश में अररिया टाउन गए थे और वहां काम खत्म कर रात में अपने घर लौट रहे थे।

हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए, और मौके पर पहुंचे लोगों ने बाइक सवार दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, बेकाबू बाइक की चपेट में आने के कारण साइकिल सवार की जान गई। यह हादसा क्षेत्र के स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा झटका बनकर सामने आया है।