BIHAR NEWS : अभिनंदन समारोह में हम के MLA रोमित कुमार का भव्य स्वागत, विधायक बोले-अतरी क्षेत्र का होगा व्यापक विकास
गयाजी:जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र से हम पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक रोमित कुमार के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. खिजरसराय बाजार स्थित निजी होटल के प्रांगण में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक का जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंग वस्त्र,बुके एवं शॉल पहनाकर बधाई दी.
इस मौके पर विधायक रोमित कुमार ने कहा कि आज के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. इन्हीं की बदौलत हमारी जीत हुई है. विगत 40 सालों से जीतन राम मांझी और उनके पुत्र संतोष कुमार सुमन इस क्षेत्र में कार्य कर रहे थे. उनका यह गृह क्षेत्र माना जाता है. यही वजह है कि जब हमें टिकट मिला तो अतरी की जनता ने यह सोचा कि बिना किसी लालच के ये लोग सेवा कर रहे थे. ऐसे में इन्हें मौका देना चाहिए और लगभग 26 हजार वोटों से हमारी जीत हुई है.
उन्होंने कहा कि अतरी विधानसभा का व्यापक विकास करना और क्षेत्र की लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है. आज के कार्यक्रम में जिन लोगों ने अभिनंदन समारोह में अपनी सहभागिता दी है,उन्हें हम तहे दिल से धन्यवाद देते हैं.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट—





