BIHAR NEWS : मंत्री दीपक प्रकाश ने पंचायती राज विभाग में संभाला अपना पदभार

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10वीं बार शपथ ले ली. लेकिन अब विभाग के बंटवारा होते ही पदभार का भी कार्य शुरू हो गया है. पंचायती राज विभाग से उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश ने शनिवार को यानि आज पंचायती राज विभाग का पदभार ग्रहण किया है.

उन्होंने मंत्री पद की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि नीतीश जी को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हम तहे दिल से धन्यवाद देता हूं कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी उन्होंने मुझे दी है. दीपक प्रकाश इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने अभी तक चुनाव नहीं लड़ा है. कहा गया है कि 6 महीने के अंदर इन्हें एमएलसी बनाकर मंत्री पद पर रखा जाएगा. परिवारवाद का आरोप इनके ऊपर पूरी तरीके से लग चुका है. वहीं इनकी पढ़ाई और शिक्षा दीक्षा विदेश में हुई है और नॉर्मल तरीके से नेताजी वाला वेस भूसा भी नहीं बल्कि एक पेंट और शर्ट में पहुंच गए जिसका अधिकारियों ने इनका स्वागत किया. बुके और गुलदस्ता देकर उन्हें तहे दिल से धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि पहली जिम्मेदारी है पंचायती राज विभाग में पंचायत स्तर पर काम करना है.

पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--