BIHAR NEWS : डॉ. प्रेम कुमार को स्पीकर बनाए जाने पर गया के लोगों में खुशी, भाजपाइयों ने बांटी मिठाइयां

Edited By:  |
bihar news bihar news

गयाजी : बिहार के गया शहरी विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है. इसको लेकर गया वासियों में खुशी का माहौल है. वहीं भाजपा नेताओं के द्वारा इस मौके पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई. साथ ही प्रेम कुमार के समर्थन में लोगों ने नारेबाजी भी की.

इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि गयाजी के लिए यह अत्यंत गौरव का अवसर है. हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ. प्रेम कुमार आज बिहार विधानसभा जैसे उच्च लोकतांत्रिक सदन की अध्यक्षता कर रहे हैं. उनके संघर्ष,सादगी,जनसेवा के प्रति समर्पण और राजनीतिक कुशलता ने उन्हें इस प्रतिष्ठित पद के योग्य बनाया है. डॉ. प्रेम कुमार का अब तक का राजनीतिक जीवन प्रेरणादायी रहा है,और हमें पूर्ण विश्वास है कि अध्यक्ष के रूप में भी वे सदन की गरिमा,निष्पक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे. आज के दिन एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर हमलोग अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.

इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,संजय यादव उर्फ मुन्ना जी,बबलू गुप्ता,महेश प्रसाद,मंटू कुमार आदि लोग मौजूद रहे.

गयाजी से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट--