Bihar News : केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लखीसराय में लोगों से किया संवाद, राज्य में हो रहे विकास कार्यों की दी जानकारी
लखीसराय : केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे. दौरे के दूसरे दिन सोमवार को उन्होंने सूर्यगढ़ा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया और लोगों से सीधा संवाद किया.
केंद्रीय मंत्री सूर्यगढ़ा के मानो, रामपुर, गोविंदपुर और सहूर गांव पहुंचे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. रामपुर गांव में कार्यकर्ताओं ने बुके और चादर देकर उनका अभिनंदन किया. जनसभा को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान की एक भी मिसाइल को भारत की धरती पर नहीं गिरने दिया. सबको हवा में ही उड़ा दिया. हमारी मिसाइलें पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर जाकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर आईं. यह सब पीएम मोदी के नेतृत्व का नतीजा है.
लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट --