BIHAR NEWS : बिहार के ऑटो मेन्स यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने ऑटो चालकों की समस्याओं को लेकर परिवहन मंत्री को दिया ज्ञापन

Edited By:  |
bihar news bihar news

Patna : ऑटो मेन्स यूनियन बिहार का एक प्रतिनिधिमण्डल शनिवार को ऑटो चालकों की समस्याओं को लेकर सात सूत्री मांगों से सम्बन्धित मांग पत्र बिहार सरकार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार से मिलकर ऑटो चालकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और इसके समाधान का अनुरोध किया.

परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने प्रतिनिधिमण्डल को भरोसा दिलाते हुए कहा कि ऑटो चालकों की जो भी समस्याओं से आप लोगों ने अवगत कराया है उसे परिवहन विभाग गंभीरता से जल्द से जल्द इसका समाधान नियमानुकूल करेगी. उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल को यह भी भरोसा दिलाया कि परिवहन विभाग का कोई भी पदाधिकारी ऑटो चालकों सहित आम जनता को वाहनों के कागजात बनाने के दौरान भष्ट्राचार में लिप्त पाये जायेगें उन पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जायेगी.

प्रतिनिधिमण्डल में यूनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल, अध्यक्ष प्रवीण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार और मनोज कुमार मुख्य रूप से शामिल थे. प्रतिनिधिमण्डल ने परिवहन मंत्री श्रवण कुमार से 7 सूत्री मांगों के अलावा पटना जिला सहित पूरे बिहार में महंगाई को देखते हुए हर दो साल पर ऑटो का भाड़ा की समीक्षा कर भाड़ा का निर्धारण करने की मांग की है.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट-