Bihar News : बिहार के मंत्री प्रेम कुमार ने विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारियों का लिया जायजा

Edited By:  |
bihar news bihar news

गया : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारी के सिलसिले में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी गया नगर आयुक्त एवं पर्यटन प्रभारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं पंडा समाज के प्रतिनिधि एवं स्थानीय समाजसेवियों के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया.

सर्वप्रथम मंत्री ने पिता महेश्वर घाट पर गये और वहां तालाब में गंदगी और घाट पर भी कुछ स्थानों पर टूटा फूटा देख तालाब में चूना एवं फिटकरी डालकर सफाई करने वहां के प्रकाश व्यवस्था को ठीक करने एवं घाट पर टूटी-फूटी फर्श की मरम्मत करने का निर्देश दिया. इसके उपरांत पिता महेश्वर से विष्णुपद की ओर जाने वाली गली के माध्यम से मंत्री जी का काफिला ब्राह्मणी घाट पर पहुंचा. वहां मानसरोवर नाली के पानी से घाट के गंदा होने एवं मंदिर सूर्यनारायण मंदिर के संबंध में वहां के स्थानीय नागरिकों ने अनुरोध पत्र सौंपा. जिस पर मंत्री जी ने वहां की व्यवस्था को ठीक करने एवं इस घाट का जन्म जीनोधर कॉरिडोर योजना के तहत ही करने का निर्देश दिया.

मंत्री जी की का काफिला वहां से देवघाट पहुंचने पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने श्री राम मंदिर की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. जिस पर मंत्री जी ने श्री राम मंदिर के नीचे सेड का निर्माण करने एवं गद्दार घाट से देवघाट तक के हिस्से में भी घाट का निर्माण सेड का निर्माण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. मंत्री ने विष्णुपद क्षेत्र जो चार दरवाजा के बीच में स्थित है, इन चारों दरवाजा का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार करने का आदेश दिया एवं विष्णुपद से लेकर पिता महेश्वर की गली जिससे सर्वाधिक यात्रियों का आवागमन होता है इसमें टूटे-फूटे सड़क एवं नाली के ढक्कन की मरम्मत करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही रबर डैम के ऊपर बनाए गए पुल पर लगाए गए फाइबर के सेट जो जहां-तहां टूट चुका है. उसको भी अविलंब बदलने का निर्देश मंत्री जी ने दिया. इसके उपरांत मंत्री जी विष्णुपद मंदिर के मुख्य द्वार की ओर आए और वहां भी उन्होंने जो आज सामने स्थित जो फूलों के पेड़ पौधे लगे हैं. उसकी छंटनी करके सुव्यवस्थित स्वरूप देने का निर्देश दिया. इस पर साथ में रहे अधिकारियों जिनमें जिलाधिकारी नगर आयुक्त हैं. इन सारे कामों को कर लेने का वादा निर्धारित समय में दिया.

गया जी से मनोज सिंह की रिपोर्ट -