बिहार में शहर-शहर 'मुन्ना भाई' ! : नालंदा के बाद अब बेगूसराय में पकड़े गये, सिपाही भर्ती परीक्षा में की ये करतूत
Begusarai : नालंदा के बाद अब बेगूसराय से मुन्ना भाई पकड़े गये हैं। नालंदा जिले में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान 37 अभ्यर्थियों को हिरासत मे लिया गया।इनके पास से कई डिवाइस बरामद हुआ जिसमें कई लोग ब्लूटूथ कान में सेट किए हुए थे। अब बेगूसराय में भी 5 मुन्ना भाई गिऱफ्तार किए गये हैं।
जिला में सिपाही भर्ती परीक्षा में पांच मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परीक्षा के दौरान सिंघौल थाना क्षेत्र के विकास विद्यालय परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान 5 परीक्षार्थियों को मोबाइल ब्लूटूथ डिवाइस से चोरी करते गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से मोबाइल और ब्लूटूथ बरामद किया गया है। जिसके बाद गिरफ्तार सभी 5 परीक्षार्थियों को सिंघौल थाना के पुलिस के हवाले किया गया है।
फिलहाल पुलिस पांच परीक्षार्थी पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार किए गए परीक्षार्थियों में बेगूसराय के नवनीत कुमार, खगड़िया जिले के विपुल कुमार, खगड़िया जिले के नितेश कुमार, खगड़िया के हिमांशु कुमार और समस्तीपुर के राजा कुमार शामिल हैं।
सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान 5 परीक्षार्थी को विकास विद्यालय परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से मोबाइल ब्लूटूथ डिवाइस बरामद किया गया है। परीक्षार्थियों पर परीक्षा अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि बेगूसराय के 10 परीक्षा केंद्रों पर आज मद्य निषेध एवं उत्वाद विभाग की सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें करीब 6800 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होना था जिसमें करीब 12 सौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
बेगूसराय से सौरव कुमार की रिपोर्ट ...