LOOT : अपराधियों ने सर्राफा कारोबारी से 30 किलों से ज्यादा की चांदी एवं आभूषण लूट ली..
Edited By:
|
Updated :24 Jun, 2022, 02:51 PM(IST)
Bhagalpur:-बड़ी खबर भागलपुर से है..यहां सर्राफा कारोबारी से हथियार के बल पर 30 किलो चांदी की लूट कर ली गई है...लूट की यह घटना भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड स्थित आर बाखला गली में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार सर्राफा कारोबारी पवन कुमार कोलकाता से 30 किलो चांदी और आभूषण लेकर भागलपुर पहुंचा था.यहां पहुंचने के बाद कारोबारी ने चांदी से भरा बैग अपने बेटे के हाथ में दे दिया...इसी बीच अपराधी चांदी से भरा बैग लूटक फरार हो गया.शोर मचाने के बाद लोगों की भीड़ जुटी,पर तबतक अपराधी चांदी से भरा बैग लेकर फरार होने में सफल रहा. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई जिसके बाद स्थानीय थाना के साथ ही सिटी एसपी मौके पर पहुंच छानबीन में जुटे हैं.