बिहार की खूबसूरती का दुनिया करेगी दीदार : 'इंडिया विथ एली' शो से रूबरू होंगे पर्यटक, बॉलीवुड एक्ट्रेस करेगी होस्ट


पटना : बिहार के पर्यटन स्थलों की खूबसूरती अब कर्ली टेल्स के 'इंडिया विथ एली' शो में नजर आने वाली है। 5 शो के एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम विभन्न पर्यटक स्थलों से दुनिया को रूबरू कराएंगी और इनकी खूबसूरती को लेकर ढेर सारी जानकारियां साझा करेंगी। यह शो से दुनियां के कई विदेशी पर्यटकों को लुभाने का काम करेगी और उन्हें बिहार भ्रमण के लिए मजबूर कर देगी।
बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम मूल रूप से स्वीडन निवासी है। उन्हें भारत आये आये आज लगभग 11 वर्ष हो चुके हैं। 'किस किसको प्यार करूं', 'मिकी वायरस' और 'मलंग' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री का कहना है कि दुनिया भर में कई लोग बॉलीवुड का हिस्सा बनने के लिए 'मरते' हैं।
एली अवराम (Elli AvrRam) सोशल मीडिया के जरिए भी लगातार फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी तस्वीरें औ वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। एली अवराम (Elli AvrRam) कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक एलबम और शॉर्ट फिल्म्स में भी नजर आ चुकी हैं। एली अवराम (Elli AvrRam) को स्टॉकहोम सिटी फिल्म फेस्टिवल में शार्ट फिल्म 'विद यू' में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिल चुका है।