BIHAR ELECTION 2025 : पीएम नरेंद्र मोदी और चिराग पासवान ने छपरा में किया चुनावी सभा, जनसैलाब ने दिखाया बिहार का मूड
Edited By:
|
Updated :30 Oct, 2025, 04:03 PM(IST)
छपरा: बिहार केछपरा में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भव्य चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सभा में उमड़ी अभूतपूर्व भीड़ ने यह साफ संकेत दे दिया कि बिहार की जनता एक बार फिर डबल इंजन वाली एनडीए सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सर्वांगीण विकास,युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और राज्य में जारी विकास यात्रा को और गति देने के संकल्प को दोहराया. वहीं,चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए बिहार के निर्माण और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा जताया.
जनसभा में उमड़े जनसैलाब और जनता के उत्साह ने पूरे माहौल को चुनावी रंग से सराबोर कर दिया.
अंकिता की रिपोर्ट--





