BIHAR ELECTION 2025 : AIMIM ओवैसी की पार्टी ने क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को बनाया प्रत्याशी, 16 अक्टूबर को करेंगे नामांकन
सीवान: बिहार के सीवान मेंAIMIMओवैसी की पार्टी ने एक क्रिकेटर को अपना उम्मीदवार बनाया है. सिंबल मिलने के बाद क्रिकेटर मोहम्मद कैफ जब सीवान पहुंचे तो उनके स्वागत में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और उन्हें फूल माला और ढोल नगाड़ा बजा कर भव्य स्वागत किया.
ओवैसी की पार्टी से टिकट लेकर आने के बाद मोहम्मद कैफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी जातियों के विधायक, एमपी हैं पर हम कहां हैं. हमारे लोग कहां हैं ? यह पता नहीं चलता है. ऐसे में हम अपने हक की लड़ाई के लिए इस पार्टी का टिकट लेकर सीवान 105 विधानसभा से लड़ने आए हैं. हालांकि लड़ाई वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी किसी से लड़ाई नहीं है. चाहे वह मंत्री आए या प्रोटोकॉल के कोई और हम सबके लिए हैं और सब हमारे लिए हैं . यह सोचकर हम लोगों के बीच जाएंगे. इतना ही नहीं नॉमिनेशंस के सवाल पर उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर को हम नॉमिनेशन करेंगे.
सीवान से निरंजन की रिपोर्ट--