BIHAR ELECTION 2025 : झाझा विधानसभा क्षेत्र से दामोदर रावत को 7वीं बार बनाया गया एनडीए का प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं में खुशी
जमुई: झाझा विधानसभा सीट से जदयू विधायक दामोदर रावत को सातवीं बार एनडीए ने भरोसा जताया है और झाझा सीट पर उन्हें प्रत्याशी बनाया है.
दामोदर रावत पांच बार के विधायक हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी बने थे. कार्यकर्ताओं ने दामोदर रावत को पटना से आने के क्रम में रतनपुर चौक से गाड़ियों का काफिला के साथ रिसीव किया और कार्यकर्ताओं ने एनडीए गठबंधन को आभार जताया. झाझा विधानसभा सीट से सातवीं बार प्रत्याशी बनाए जाने के बाद दामोदर रावत ने कहा कि हमने लगातार क्षेत्र की जनता के बीच में रहकर काम किया है और जो बचा हुआ काम है उसे इस बार पूरा किया जाएगा. जनता इस बार पहले की तरह अधिक मतों से जीतकर विधानसभा भेजने का काम करेगी. मुझे शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा था. इस बार भी हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और फिर से उन्हें मुख्यमंत्री बनायेंगे.
जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट--