BIHAR ELECTION 2025 : यूपी के सीएम योगी ने रक्सौल में किया चुनावी सभा, विपक्ष पर कटाक्ष करते कहा-जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं
Edited By:
|
Updated :07 Nov, 2025, 04:55 PM(IST)
रक्सौल: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार कोरक्सौल और नरकटिया प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया.
योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी चंपारण के रक्सौल बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा और नरकटिया जेडीयू प्रत्याशी विशाल साह के पक्ष में रक्सौल विधानसभा के आदापुर प्रखंड के भवनरी हाईस्कूल के खेल मैदान में जन सभा को संबोधित किय. उन्होंने मोदी के कार्य को गिनाते हुए लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की.
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं. कांग्रेस कहती थी कि राम मंदिर नहीं बनेगा, हमने बना कर दिखा दिया. राजद पर कहा कि ये खानदानी चोर हैं. दिन में लालटेन जला कर रात में डकैती करने वाले हैं. इस लोगों से बच कर विकास की गंगा में नीतीश मोदीको मजबूत बनाएं.





