BIHAR ELECTION 2025 : छपरा में जन सुराज पार्टी का नया चेहरा, पूर्व मेजर एवं आईपीएस जयप्रकाश सिंह बने प्रत्याशी
छपरा: जन सुराज पार्टी ने छपरा विधानसभा सीट से पूर्व मेजर एवं आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर नई राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है.कटहरी बाग में आयोजित प्रेस वार्ता में जयप्रकाश सिंह ने कहा, “मैं जन सुराज के विजन के साथ छपरा की जनता के बीच आया हूं.यदि मौका मिला,तो छपरा को जाम,जलजमाव और गंदगी से मुक्त कर एक स्वच्छ और विकसित शहर बनाऊंगा.”
जयप्रकाश सिंह ने बताया कि वे सेना और पुलिस सेवा में रहते हुए हमेशा जनहित को प्राथमिकता देते रहे.उन्होंने कहा, “छपरा की धरती ने मुझे बहुत कुछ दिया है,अब लौटाने का समय है.”अपने दो साल की सेवा छोड़कर राजनीति में आने को उन्होंने जनसेवा का निर्णय बताया.
उन्होंने उम्मीद जताई कि जनता अब जातिगत सोच से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता देगी.जन सुराज पार्टी ने साफ-सुथरी राजनीति,पारदर्शिता और विकास को अपना मूल मंत्र बताया है.प्रेस वार्ता में कई गणमान्य लोग मौजूद थे,और जयप्रकाश सिंह की उम्मीदवारी को "नया चेहरा,नई उम्मीद" के रूप मेंदेखाजारहाहै.
छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--