BIHAR ELECTION 2025 : केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनावी सभा करने पहुंचे मुंगेर, कहा-बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

मुंगेर: केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह नेNDAप्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने महागठबंधन के घोषणा पत्र सहित असदुद्दीन ओवैसी पर करारा प्रहार किया और कहा कि बिहार में फिर एनडीए की सरकार बन रही है.

बिहार के कद्दावर नेता केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपने चुनावी दौरे को लेकर बुधवार को मुंगेर पहुंचे. वे जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र मुंगेर , जमालपुर और तारापुर के nda प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले उन्होंने मीडिया को दिए अपने बयान में महागठबंधन के घोषणा पत्र को लेकर महागठबंधन के नेताओं के बारे में कहा कि जिसको कुछ करना ही नहीं है तो उसके घोषणा पत्र का क्या वैल्यू , बिहार में तेजस्वी यादव को कोई नहीं मान रहा है. उसके माता-पिता के शासन को बिहार ने देख लिया है. उन्हें जो घोषणा करना है करने दीजिए. बिहार के चुनाव को लेकर कहा कि बिहार में पुनः एक बार nda की सरकार बनेगा. ओवैसी के बयान की लालू के राज में भी जंगल राज था और नीतीश के राज में जंगल राज है, के बयान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में ओवैसी का क्या मतलब है. बिहार में नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए बहुत काम किया है. जो कि पूरे देश दुनिया में भी एक उदाहरण है. अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक सामाजिक सुधारने का काम किया है. इसलिए ओवैसी जी हैदराबाद से आ करके यहां क्या बोल रहे हैं उसका कोई मतलब नहीं है.

मुंगेर से अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट--