BIHAR ELECTION 2025 : कटिहार में प्रियंका गांधी ने कदवा से प्रत्याशी शकील अहमद खान के समर्थन में मांगा जनता का आशीर्वाद

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

कटिहार: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी शनिवार को कटिहार जिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के पक्ष में चुनावी सभा किया. उन्होंने कदवा विधानसभा के चौकी हाट मैदान में भव्य जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शकील अहमद खान के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की.

प्रियंका गांधी ने कहा कि क्षेत्र के विकास और सुशासन के लिए महागठबंधन की सरकार को फिर से मजबूत बनाना आवश्यक है. प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जब से सेंट्रल में सरकार बनी है तब से देश में लगातार महंगाई बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि 20 साल से बिहार में एनडीए नीतीश की सरकार ने किसान, युव बेरोजगार की ओर धकेलता हुआ जा रहा है. हर किसी को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य महागठबंधन सरकार बन सकती है. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो 200 यूनिट बिजली हर घर में मुफ्त दिया जाएगा. वृद्धा पेंशन योजना को बढ़ाकर ₹3000 कर दिया जाएगा. महिला सम्मान योजना और भी कई तरह के घोषणा की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने नेताओं का जोरदार स्वागत किया.