BIHAR ELECTION 2025 : मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के हर मतदाताओं से की अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

NEWS DESK : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है. बिहार के मतदाताओं से उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.

लोकतंत्र की जन्मस्थली, बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। मेरी बिहार के हर मतदाता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और 20 साल बाद प्रदेश को बदलाव की एक नई दिशा प्रदान करे.

हमें एक ऐसे बिहार का निर्माण करना है जहाँ राज्य के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो,उन्हें बेरोजगारी और पलायन का दंश नहीं झेलना पड़े.

समाज का हर वर्ग—दलित,महादलित,आदिवासी,पिछड़ा,अति-पिछड़ा,आर्थिक रूप से कमज़ोर,अल्पसंख्यक,सभी को बराबर का हक़ मिले और सामाजिक न्याय की एक नई परिभाषा हम रचें जिससे देश की तरक़्क़ी में बिहार का योगदान बढ़े.

पिछले 20 वर्षों में बिहार में भ्रष्टाचार,कुशासन और जंगलराज को“विकास”की ब्रैंडिंग कर,अवसरवादी हुक्मरानों ने जो जनता के साथ विश्वासघात किया है उन्हें सबक सिखाने का आज बिहार की जागरूक जनता के पास सुनहरा मौक़ा है. ये अवसर जाने ना दें.

मैं ख़ासकर पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से दिल से अपील करता हूँ कि वो इस मौक़े को ना गँवाए और परिवर्तन के लिए अपने मताधिकार का ज़रूर प्रयोग करे.

वोट ज़रूर करें और अपने मित्रों व परिवारजनों को भी प्रोत्साहित करें.

जय हिंद, जय बिहार