BIHAR ELECTION 2025 : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची की जारी, 14 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 14 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई है. यह सूची आज राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की स्वीकृति के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक द्वारा जारी की गई.
सूची के अनुसार,पार्टी ने राज्य के अलग-अलग जिलों से उम्मीदवार घोषित किए हैं—
1. गोविंदगंज (पूर्वी चंपारण)–राजू तिवारी
2. सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) – संजय कुमार सिंह
3. दरौली (अनु. जाति, सिवान) – विष्णु देव परमानंद
4. गरखा (अनु. जाति, सारण) – सीमांत मुनाल
5. साहेबपुर कमाल (बेगूसराय) – सुरेंद्र कुमार
6. बखरी (अनु. जाति, बेगूसराय) – संजय कुमार
7. परवत्ता (खगड़िया) – बाबूलाल चौधरी
8. नाथनगर (भागलपुर) – मिथुन कुमार
9. पालीगंज (पटना) – सुनील कुमार
10. ब्रहमपुर (बक्सर) – हुलास पांडे
11. डेहरी (रोहतास) – राजीव रंजन सिंह
12. बलरामपुर (कटिहार) – संगीता देवी
13. मखदुमपुर (जहानाबाद) – रानी कुमारी
14. ओबरा (औरंगाबाद) – प्रकाश चन्द्र
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि यह सूची पहले चरण के चुनावी क्षेत्रों के लिए है. शेष उम्मीदवारों की घोषणा आज शाम तक की जाएगी.
उन्होंने कहा कि एलजेपी (रामविलास) बिहार में एनडीए गठबंधन का मजबूत स्तंभ है और पार्टी के सभी प्रत्याशी बिहार फर्स्ट,बिहारी फर्स्ट के विज़न को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
सूत्रों के अनुसार,पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान स्वयं कई महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे और अगले कुछ दिनों में बिहार दौरे पर निकलेंगे.
एलजेपी (रामविलास) की इस सूची के साथ बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि इनमें कई नए चेहरे और कुछ पुराने संगठनात्मक कार्यकर्ता शामिल हैं, जिन्हें टिकट देकर पार्टी ने संगठन के प्रति समर्पण को प्राथमिकता देने का संदेश दिया है.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--