BIHAR ELECTION 2025 : पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 42.31 % मतदान
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव2025के तहत पहले चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक औसतन42.31प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार,कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदान उत्साहजनक रहा है.
गोपालगंजमें सबसे अधिक 46.73 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जबकि पटना जिले में अब तक सबसे कम37.72%मतदान दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन2025 (पहला चरण) में1बजे तक कुल मतदान प्रतिशत
जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है—
मधेपुरा – 44.16 प्रतिशत
सहरसा -44.20
दरभंगा-39.35
मुजफ्फरपुर-45.41
गोपालगंज-46.73
सीवान-41.20
सारण-43.06
वैशाली-42.60
समस्तीपुर-43.03
बेगूसराय– 46.02
खगड़िया-42.94
मुंगेर-41.47
लखीसराय-46.37
शेखपुरा-41.23
नालंदा-41.87
पटना-37.72
भोजपुर-41.15
बक्सर-41.10
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि यह प्रारंभिक आंकड़े हैं और कुछ मतदान केंद्रों से अंतिम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इसमें मामूली परिवर्तन संभव है.
राज्यभर में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में जारी है. निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़करहिस्सालें.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट---





