मैराथन : बिहार दिवस के अवसर पर बरौनी में आयोजित मैराथन में 100 से ज्यादा महिला पुरूष प्रतिभागियों ने दिखाया दम

Edited By:  |
bihar diwas per barauni me marathan me mahilao ne dikhaya dam. bihar diwas per barauni me marathan me mahilao ne dikhaya dam.

Desk:-बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर नेशनल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा बरौनी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.इस, मैराथन दौड़ में 100 से ज्यादा महिला एवं पुरूष प्रतिभागी शामिल हुए.इस मैराथन का शुभारंभ बरौनी रेल उपाधीक्षक गौरव कुमार पांडे एवं फुलवरिया थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर किया गया.

पुरुषों की प्रतियोगिता पाँच किलोमीटर तथा महिलाओं की प्रतियोगिता तीन किलोमीटर दौड़ रखी गई थी. पुरुषों के लिए दौर का मार्ग आर केसी स्कूल से आरंभ कर वाटिका चौक, फल मंडी होते हुए तारा अड्डा ,फुलवरिया बाजार ,आलू चक्की रोड, मिर्चिया चौक, राजेंद्र रोड होते हुए वापस आरकेसी स्कूल तक निर्धारित किया गया था.. जबकि महिला धावकों का तीन किलोमीटर का दौर आरकेसी स्कूल से आरंभ होकर वाटिका चौक, फल मंडी, दीनदयाल रोड ,आलू चट्टी रोड ,मिर्चिया चौक ,राजेंद्र रोड, होते हुए पुनः आर के सी स्कूल वापस तय किया गया. प्रतियोगिता में दस पुरुषों एवं दस महिलाओं का चयन सफल धावकों में किया गया. पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान आने वाले यूपी के दीपक यादव को 3100 रुपया नगद साथ में सर्टिफिकेट एवं शील्ड दिया गया जबकि दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले गाजीपुर के वीरेंद्र यादव को 2100 रुपया सर्टिफिकेट व शील्ड देकर सम्मानित किया गया जबकि तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले चंदन चौहान को 1100 रुपया सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया.

वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर उत्तर प्रदेश के मऊ के मनसा चौहान को 3100 रूपया, सर्टिफिकेट और शील्ड से सम्मानित किया गया वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रही दो बहने गोष्टी चौहान एवं संगम चौहान को 2100 और 1100 रुपया सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया.