BIHAR CHUNAV 2025 : सम्राट चौधरी ने मोतिहारी में भाजपा प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद के पक्ष में किया चुनावी सभा, लोगों से की वोट देने की अपील

Edited By:  |
bihar chunav 2025 bihar chunav 2025

मोतिहारी:बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को चिरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद के पक्ष में मोतिहारी के ढाका में जनसभा किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने चुटकी वाले लहजे में बोला की लालू जी का बच्चा कहता है कि हम 1 करोड़ 70 लाख लोगों को नौकरी देंगे. लेकिन उनके माता-पिता तो 1990 से 2005 तक मुख्यमंत्री रहे पर 1 लाख लोगों को नौकरी नहीं दे सके. वे नौकरी देंगे तो आपका जमीन ले लेंगे.

सम्राट चौधरी ने पाकिस्तान पर भी हमला करते हुए कहा कि आप एनडीए को मजबूत बनाते हैं तो विरोधी देश पाकिस्तान का भी ऐसे जवाब देते हैं कि उधर से कोई बम छोड़ता है तो मोदी की ब्रह्मास्त्र उसे छुरछुरिया बम बना देता है.

वहीं केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने भी राजद के टिकट बंटवारे और मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तो किसी ने पूछा ही नहीं. वहीं टिकट बंटवारे पर कहा कि वहां तो बिजनेस हो रहा है.

मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट --