बोकारो में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता : ललपनिया के लुगू पहाड़ी में सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के बंकर से कई सामान बरामद

Edited By:  |
Big success against Naxalites in Bokaro Big success against Naxalites in Bokaro

बोकारो जिला पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बेरमो अनुमंडल के ललपनिया के लुगू पहाड़ी में नक्सलियों के होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद बुधवार को उस इलाके में छापेमारी की।छापेमारी में बंकर से नक्सलियों द्वारा रोजमर्रा में उपयोग की जाने वाली विभिन्न सामग्री, नक्सली पत्रिका, नक्सल पोस्टर, खाद्य सामग्री, नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली वर्दी एवं अन्य सामग्रियों की बरामदगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत ललपनिया/जगेश्वर विहार थाना में अवस्थित लुगु पहाड़ में 01 करोड़ का ईनामी नक्सली विवेक (CCM), 25 लाख ईनामी नक्सली रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल उर्फ बिरसेन (SAC) के अलावा कई अन्य नक्सली रुके हुए हैं। इस सूचना के आधार पर कोबरा-203 बटालियन, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ, जैप और जिला बल के संयुक्त टीम द्वारा इस इलाके में सर्च अभियान चलाया गया।