Sex Racket Khulasa : बिहार में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, पुलिस ने मारा छापा तो शर्म से झुक गई आंखें, आपत्तिजनक हालत में दो गिरफ्तार


SEX RACKET KHULASA : बिहार में एकबार फिर सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। जी हां, छपरा में जिस्मफरोशी के धंधे का बड़ा खुलासा हुआ है। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित फौजी होटल में भगवान बाजार थाना पुलिस द्वारा छापेमारी की गई, जहां से आपत्तिजनक स्थिति में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, होटल के कमरे से आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद की गई है।
पुलिस ने मारा छापा तो...
फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फौजी होटल के कमरे से एक महिला और एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि सारण जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेक्स रैकेट का धंधा फलफूल रहा है। वहीं, समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई कर गिरफ्तारी भी की जा रही है और होटलों को सील भी किया जा रहा है।
विदित हो कि बीते 16 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों द्वारा थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक स्थित खाना खजाना जंक्शन पर छापेमारी की गयी, जहां खाना जंक्शन होटल के संचालक के कमरे से आपत्तिजनक की स्थिति में एक युवती एक महिला एवं दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया था।
हालांकि, छापेमारी के दौरान होटल संचालक भाग निकलने में सफल रहा था। इस विषय पर पूछे जाने पर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि जंक्शन रोड स्थित फौजी होटल पर छापेमारी कर दो को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
(छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट)