BIG NEWS : रांची सदर अस्पताल से नवजात की चोरी, परिजनों की शिकायत पर छानबीन में जुटी पुलिस

Edited By:  |
big news big news

रांची:बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां सदर अस्पताल से नवजात की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर लोगों ने रांची के लोअर बाजार पुलिस से इसकी शिकायत की है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और फिलहाल पुलिस सदर अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज समेत वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर जानकारी ले रही है.

बताया जा रहा है कि कांके प्रखंड के पिठौरिया थाना क्षेत्र के ग्राम ओखर गाढ़ा निवासी उमेश बेदिया के नवजात बच्ची की 14 फरवरी को सदर अस्पताल रांची से चोरी हो गई है. लेबर रुम के बाहर से अज्ञात महिला के द्वारा बच्ची को चुरा लिया गया. घटना से परिजनों में काफी आक्रोश है. घटना के बाद परिजन ने इसकी शिकायत लोअर बाजार पुलिस से शिकायत की है.

मामले की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार पुलिस भी रेस हो चुकी है. सदर अस्पताल के सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस की एक टीम खंगाल रही है ताकि बच्चे को गायब करने वाले का सुराग हासिल हो सके. लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि बच्चे के गायब होने से संबंधित रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है. इसके बाद पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. साथ ही बच्चे के बारे में जानकारी ले रही है ताकि उसे सुरक्षित वापस लाया जा सके.

रांची से नैयर की रिपोर्ट—