BIG NEWS : सहरसा में RJD नेता के पुत्र का शव बरामद, घटना से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
big news big news

सहरसा : बड़ी खबरबिहार के सहरसा से है जहांRJD नेता सुरेन्द्र यादव के पुत्र का संदेहास्पद स्थिति में शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी है. यह सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ढाब गांव की घटना है. युवक की मौत के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

घटना के सम्बन्ध में परिजनों की मानें तो रात में खाना खाने के बाद सब घर में सो गए थे. इसके बाद युवक घर से कब निकला किसी को पता नहीं चला. वहीं मृतक की माँ ज़ब अहले सुबह जगी और पानी के लिए टिबल के पास गई तो देखा कि उसका पुत्र अचेत अवस्था में गिरा पड़ा हुआ है. इसके बाद परिजन आनन-फानन में युवक को अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. अचानक युवक की मौत की घटना से परिवार वालों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक की पहचानRJD नेता सुरेन्द्र यादव के पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में की गई है जो सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ढाब गांव का रहने वाला था.

मामले में सिमरी बख्तियारपुरDSP मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव आवासीय परिसर से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. पोस्टमॉटम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. युवक की मौत की वजह क्या है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

सहरसा से शौकत अली की रिपोर्ट--