BIG NEWS : रांची के मैक्लुस्कीगंज में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 उग्रवादी घायल, 1 गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :13 Oct, 2025, 05:14 PM(IST)
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां मैक्लुस्कीगंज में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. मुठभेड़ में टीएसपीसी का एक उग्रवादी घायल हो गया है जबकि एक उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में टीएसपीसी का उग्रवादी प्रभात राम पुलिस की गोली से घायल हो गया. घायल उग्रवादी को अस्पताल भेजा गया है. वहीं दूसरे आरोपी संजय राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों टीएसपीसी के नाम पर रंगदारी मांगा करते थे. एक कार्बाइन सहित दो हथियार बरामद किया गया है. बता दें कि रांची में सुबह भी तुपुदाना ओपी इलाके में मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद सोमवार दोपहर में रांची के मैकलुस्कीगंजमेंमुठभेड़ हुआ है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--