BIG NEWS : नरकटियागंज में फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 महिला समेत 9 गिरफ्तार

Edited By:  |
big news big news

नरकटियागंज : बड़ी खबर बिहार के नरकटियागंज से है जहाँ मैनाटांड़ पुलिस ने फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का नाटकीय ढंग से खुलासा किया है. पुलिस ने 4 महिला समेत कुल 9 लोगों को पकड़ा है.

मामले की जानकारी देते हुए नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगहा व बेतिया क्षेत्र में एक फर्जी शादी कराने वाला गिरोह सक्रिय है.

यह गिरोह भोले भाले लोगों समेत विधुर पुरुषों को शादी कराने का प्रलोभन देते हैं और उनसे मोटी रकम की वसूली करते हैं. शादी के बाद उनसे व्याह रचाने वाली दुल्हन उनके घर का सामान चोरी कर भाग जाती है.

इस सूचना पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने मैनाटांड़ क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सभी महिला पुरुषों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार अली अहमद गिरोह का मुख्य सरगना है.

यह गिरोह दूसरे राज्यों में भी सक्रिय है. वहां से भी शादी के लिए लड़कियां बुलाई जाती है.

इसमें शामिल लड़कियां पहले से शादी शुदा रहती है. उनका काम केवल लोगों को ठगना होता है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सभी महिला पुरूष सदस्यों को जेल भेजा जा रहा है.

एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के सदस्यों के पास से एक बोलेरो,दो बाइक व नौ मोबाइल की जब्ती की गई है.

जब्त मोबाइल से गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी एकत्रित की जा रही है.

इसमें शामिल कुल नौ महिला पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में मैनाटांड़ थाना के बौद्ध बरवा गांव निवासी अली अहमद,लौरिया थाना बहुअरी देवराज निवासी प्रमेश राम,शिकारपुर थाना के नंदपुर गांव निवासी राजा पांडेय,भंगहा थाना के चिउटंहा गांव निवासी नंदकिशोर राम,बगहा के मनोज साह समेत चार महिलाएं शामिल है.

एसडीपीओ ने बताया कि टीम में मैनाटांड़ थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता,शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह,एसआई अनिता कुमारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल रहे.

नरकटियागंज से अजय पाण्डेय की रिपोर्ट--