BIG NEWS : खूंटी पुलिस की रांची में दबिश, बड़ी मात्रा में कारतूस के साथ 2 पिस्टल बरामद, 1 गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :02 Sep, 2025, 05:02 PM(IST)
रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां खूंटी पुलिस नेडोरंडा इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में कारतूस के साथ 2 पिस्टल बरामद किया है. वहीं मामले में 1 आरोपी युवक को पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आर्म्स सप्लाई चेन को लेकर छापेमारी की. खूंटी के कर्रा पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. खूंटी में आर्म्स के साथ गिरफ्तार आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर रांची के डोरंडा इलाकेमेंछापेमारी की गई.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--