BIG NEWS : धनबाद में ATS ने छापेमारी कर हथियार के साथ 4 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
big news big news

NEWS DESK : झारखंड एटीएस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है. जानकारी मिली थी कि आतंकी संगठनHUT (हिज्ब उत-तहरीर), AQIS (अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट), ISISऔर अन्य प्रतिबंधित संगठन झारखंड के युवाओं को गुमराह कर अपने नेटवर्क से जोड़ रहे हैं. ये लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से धार्मिक कट्टरता फैलाने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. एटीएस ने धनाबाद में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 4 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली सूचना की जांच के दौरान पता चला कि धनबाद में अवैध हथियारों की तस्करी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. इसी आधार पर 26 अप्रैल 2025 को एटीएस ने धनबाद के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 4 लोगों को दबोचा गया है.

छापेमारी में गिरफ्तार लोग :

गुलफाम हसन (21 वर्ष),अलीनगर,थाना- बैंकमोड़

आयान जावेद (21 वर्ष),अमन सोसाइटी,थाना- भूली

मोहम्मद शहजाद आलम (20 वर्ष),अमन सोसाइटी,भूली बाईपास

शबनम प्रवीण (20 वर्ष),शमशेर नगर,पत्नी–आयान जावेद

गिरफ्तार लोगों के पास से दो पिस्टल,12 कारतूस,मोबाइल फोन,लैपटॉप और भारी मात्रा में आतंकी संगठनों से जुड़े दस्तावेज और किताबें बरामद की गईं.

इस मामले में एटीएस ने रांची में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. खास बात यह है किHUTको भारत सरकार ने 10 अक्टूबर 2024 कोUAPAकानून के तहत प्रतिबंधित किया था,और यह गिरफ्तारी इस प्रतिबंध के बाद देश का पहला मामला है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--