BIG NEWS : भोजपुरी गायिका करीना पांडे पहुंची पटना, कहा-मैं अभी राजनीति में नहीं आना चाहती

Edited By:  |
big news big news

पटना : भोजपुरी संगीत जगत की लोकप्रिय गायिका करीना पांडे बुधवार को पटना पहुंची. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के मौजूदा हालात और कलाकारों के राजनीति में जाने पर अपने विचार साझा किए.

हाल ही में भोजपुरी और मैथिली गायिका मैथिली ठाकुर ने बीजेपी का दामन थामा है. इस पर पूछे गए सवाल पर करीना पांडे ने कहा कि, मुझे समझ में नहीं आ रहा कि अचानक से इतने सारे कलाकार राजनीति में क्यों जा रहे हैं. मेरा मानना है कि फिलहाल हमें अपने गायन के माध्यम से भोजपुरी और बिहार की संस्कृति को आगे बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. राजनीति में जाना या न जाना हर किसी की अपनी पसंद है.

राजनीति में आने की संभावना पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे अभी राजनीति में नहीं आना चाहती. उन्होंने कहा,मेरा सपना है कि मैं अपने गायन के क्षेत्र में और नाम कमाऊं और बिहार को संगीत के माध्यम से नई पहचान दिलाऊं.

जब उनसे पूछा गया कि अगर भोजपुरी स्टार *पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह* चुनाव मैदान में उतरती हैं तो क्या वे प्रचार करेंगी,तो करीना ने मुस्कुराते हुए कहा,पिछली बार हम पवन भैया के सपोर्ट में गए थे,इस बार अगर ज्योति भाभी चुनाव लड़ती हैं तो हम उनके भी सपोर्ट में जाएंगे. परिवार जैसा रिश्ता है,इसलिए दोनों के साथ हैं.

एक सवाल पर जब उनसे उनके उस विवादित वायरल गाने के बारे में पूछा गया,जिस पर रांची में विवाद हुआ था,तो उन्होंने बताया कि वह गाना था हइ पुलिस प्रशासन सरकार का करी,हमारे भैया रंगदार तो जवाहर कड़ी. करीना ने कहा कि यह गाना पब्लिक डिमांड पर गाया गया था,लेकिन इसका मकसद किसी की भावना आहत करना नहीं था. उन्होंने कहा, “पुलिस प्रशासन ने शायद इसे गलत समझ लिया,पर मेरा इरादा केवल मनोरंजन का था.”

पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट--