BIG NEWS : मशरक में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का भव्य स्वागत, उमड़ी हजारों की भीड़
छपरा : भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का सोमवार को मशरक में भव्य स्वागत किया गया. वे पटना से मशरक होते हुए गोरखपुर जा रहे थे. जैसे ही उनके आगमन की सूचना मिली तो मशरक के महावीर चौक पर प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. चारों ओर “पवन सिंह जिंदाबाद” के नारे, फूल-मालाएं और उत्साह का माहौल देखने को मिला.
महावीर चौक पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पवन सिंह ने लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. हालांकि, वे कुछ ही देर के लिए रुके और अपने काफिले के साथ आगे बढ़ गए. इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद प्रशंसक अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने को बेताब नजर आए. युवा वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिला और लोग मोबाइल से फोटो व वीडियो बनाने में जुटे रहे. स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू नेता मुकेश सिंह, भाजपा नेता रंजन सिंह एवं रौशन मुखिया ने किया. इनके साथ कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इस मौके पर मशरक निवासी सोनू कुमार सिंह ने अपने हाथों से बनाई गई पवन सिंह की तस्वीर उन्हें भेंट की,जिसे देखकर अभिनेता ने धन्यवाद दिया. इसके अलावा समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया. हालांकि,कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठे. इतनी बड़ी संख्या में जुटी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मात्र तीन पुलिसकर्मी तैनात थे. इससे अव्यवस्था की स्थिति बनती नजर आई. इसके बावजूद किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई,लेकिन स्थानीय लोगों ने प्रशासन की तैयारियों पर नाराजगी जाहिर की. वहीं,कुछ लोगों में पवन सिंह के रवैये को लेकर भी नाराजगी देखी गई.
लोगों का कहना था कि पवन सिंह को मशरक की जनता के लिए कम से कम दो मिनट का समय जरूर देना चाहिए था. कई प्रशंसकों ने बताया कि पहले जब पवन सिंह मशरक युवराज सुधीर सिंह के दरवाजे पर आते थे, तब वे लोगों से आत्मीयता के साथ मिलते-जुलते थे. आज के कार्यक्रम में उनका व्यवहार पहले जैसा नहीं लगा, जिससे कुछ समर्थक निराश दिखे. मौके पर उदय सिंह, पूर्व सैनिक संजय सिंह, रोहित सिंह समेत हजारों दर्शक मौजूद रहे.
पवन सिंह के आगमन से मशरक और आसपास के क्षेत्रों में पूरे दिन चर्चा का माहौल बना रहा. समर्थकों का कहना है कि पवन सिंह आज भी जनता के चहेते कलाकार हैं और उनसे लोगों की भावनात्मक अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं. कुल मिलाकर पवन सिंह का मशरक आगमन भव्य रहा, जहां एक ओर उत्साह और भीड़ देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था और जनता से संवाद को लेकर सवाल भी खड़े हुए. यह कार्यक्रम लंबे समय तक स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहेगा.
छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--





