BIG NEWS : भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव को मारपीट मामले में कोर्ट के आदेश पर भेजा गया जेल
दरभंगा: बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से है जहांभाजपा विधायक मिश्री लाल यादव को 2019 के एक पुराने मारपीट के मामले में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया है. अलीनगर से विधायक मिश्री लाल यादव और उनके एक सहयोगी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है. यह आदेश निचली अदालत के खिलाफ अपील पर आया है.
बता दें कि विधायक मिश्री लाल यादव को विशेष MP- MLA कोर्ट से सजा मिली है. एडीजे 3 सुमन कुमार दिवाकर के अदालत ने सजा को बरकरार रखा है. तीन महीने और 500 रुपये अर्थदंड सजा के तहत विधायक मिश्री लाल यादव को जेल भेजा गया. शुक्रवार से तीन महीने की सजा शुरु हुआ. MP-MLA कोर्ट के पीपी रेनू झा ने इसकी पुष्टि की है. यह मामला 29 जनवरी 2019 की एक घटना से जुड़ा है. जब उमेश मिश्रा नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि विधायक और उनके साथियों ने उनके घर के बाहर मारपीट की थी. इस फैसले को लेकर अदालत परिसर में सुरक्षा काव्यापक इंतजाम किया गया था.
दरभंगा से गिरीश कुमार की रिपोर्ट