BIG BREAKING : अरवल में निगरानी टीम ने वंसी थाना में पदस्थापित ASI को 5 हजार घूस लेते पकड़ा

Edited By:  |
big breaking big breaking

अरवल: बड़ी खबर बिहार के अरवल जिले से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी टीम ने वंसी थाना में पदस्थापित एएसआई मुस्तफा अली को ₹5000 रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

निगरानी विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने एएसआई मुस्तफा अली को 5000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है. मामला कुरमावां गांव के रहने वाले मुकेश कुमार से जुड़ा है,जिन्होंने एक सप्ताह पहले निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि वंसी थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी मारपीट के मामले में कोर्ट में डायरी भेजने के नाम पर ₹5000 रिश्वत की मांग की थी. शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने मामले का सत्यापन किया,जिसमें आरोप पूरी तरह सही पाया गया. इसके बाद निगरानी की टीम ने बुधवार की सुबह छापेमारी कर वंसी थाना के पास से एएसआई मुस्तफा अली को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद एएसआई को सर्किट हाउस लाया गया,जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलने की बात कही जा रही है. इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

सवाल यह भी उठ रहा है कि अगली बारी किस थाने और किस पुलिस पदाधिकारी की होगी. रिश्वतखोरी के खिलाफ निगरानी विभाग की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है.

डीएसपी वसीम फिरोज ने बताया कि मुकेश कुमार के द्वारा एक सप्ताह पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी. सत्यापन में मामला सही पाया गया. आज सुबह छापेमारी कर ₹5000 रिश्वत लेते हुए एएसआई को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें पटना निगरानी के वरीय पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा,उसके बाद जेल भेजा जाएगा.