BIG BREAKING : सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश, पूर्व पीए पर लगा आरोप, सुरक्षा गार्डों ने आरोपी को दबोचा
Edited By:
|
Updated :07 Mar, 2025, 12:29 PM(IST)
धनबाद: इस वक्त की बड़ी खबर धनबाद से है जहां भाजपा नेत्री सह पूर्व विधायक सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक सीता सोरेन धनबाद के कतरास में शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थी. वो सरायढेला स्थित सोनेटेल होटल में ठहरी थी. इसी दौरान सीता सोरेन के पूर्व पीए देवाशीष घोष ने उन पर पिस्टल चलाने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षा गार्डों ने मौके पर ही देवाशीष को पिस्टल के साथ दबोच लिया. वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया है.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---